सपनेवाली, साझे सपने का कार्यकर्म है जिसमें युवक युवितया उन लोगो से चर्चा करते है जिनसे लीक़ से हट कर कुछ हासिल किया हो | इन मुलाकातों में उम्मीद है, और मज़ा है - ऐसी बातें जो दिल को रोशन कर दे | इस कार्यक्रम का सूत्रधार साझे सपने है जो गांव की युवतियो को कुशल, सक्षम बनाने और कमाई के रास्ते खोलता है | जुड़ने के लिए इमेल करे: soochna@Sajhesapne.org Sapnewaali (dreamers) is a podcast by and for young adults talking to people they find inspiring and interesting. Learning about ways to achieve dreams and leadership skills by women leaders and achievers in villages in India. It is a creation of Sajhe Sapne, a social enterprise that helps young women in villages achieve their career aspirations.
More ways to listen